तुम्हारे नाम की बंसी बजी है मेरे कानो में

तुम्हारे नाम की बंसी बजी है मेरे कानो में,
तुम्हरा नाम है गूंजा ओ श्यामा  श्याम कानो में,
तुम्हारे नाम की बंसी बजी है मेरे कानो में,

जमाने ने था ठुकराया तुम्हारी शरण आई हु,
शरण में तुम मुझे लेलो यही इक आस लाइ हु,
वसा लो श्याम आँखों में जगा दो थोड़ी चरणों में,
तुम्हारे नाम की बंसी बजी है मेरे कानो में,

मधुर मुरली धुन की मोहन मेरे दिल को लुभाती है,
अदाए तेरी मत वाली मेरा दिल चीर जाती है,
दीवानी मैं हुई तेरी तुम्ही हो मेरी सांसो में,
तुम्हारे नाम की बंसी बजी है मेरे कानो में,

तुम्हारे दर पे जो आई तो ये रेहमत तुम्हारी है,
किरपा जो तेरी मिल जाए तो किस्मत हमारी है,
लगा के डूभी है नैया उठा लो श्याम हाथो में,
तुम्हारे नाम की बंसी बजी है मेरे कानो में,
श्रेणी
download bhajan lyrics (839 downloads)