मेरी अम्बे भोली भाली है

मेरी अम्बे भोली भाली है,
यह मैया शक्तिशाली है,
मां जैसा कोई होए,
मां जैसा कोई वीर नहीं मां जैसा कोई धीर नहीं,

जब रण में मां का खड्ग चले,
तब धरती और आकाश हिले,
तब दसों दिशाएं होए,
तब दसों दिशायें  हिलती हैं घनघोर हवाएं चलती हैं,

असुरों का नाश करें अम्बा,
धरती से पाप हरे अम्बा,
मां रूप निराले होए,
माँ रूप निराले धरती है और भार धरा का हरती है,

मधु कैटभ महिषासुर मारे,
माता ने भक्त सभी तारे,
भक्तों का बेड़ा होए
भक्तों का बेड़ा पार किया निर्भय सारा संसार किया,

है आदिशक्ति महारानी ये,
है जगदम्बा कल्याणी ये,
संसार बनाया होये,
संसार बनाया है इनका सब खेल रचाया है इनका

भजनकार मनोज कुमार

download bhajan lyrics (981 downloads)