आजाओ इक बार

आजाओ इक बार मेरे श्याम सलोने यार,
मिल कर आज सजाया तेरा सूंदर ये दरबार,
आजाओ इक बार....

कीर्तन की ये रात सजाई,
पवन तेरी ज्योत जगाई,
पूरी करदे आस हमारी देख कर अब दीदार
आजाओ इक बार....

तेरे दीवाने नाचे गाये रज रज तेरा शुक्र मनाये,
देदो सहारा अब तो आकर सांवरे लखदातार,
आजाओ इक बार......

रंग तेरी भक्ति का छाया,
भगतो ने है तुझे भुलाया,
हम सेवक है तेरे तू है सबका पालनहार,
आजाओ इक बार.....

चारो तरफ तेरा जय कारा,
गूंज रहा है ये जग सारा,
शर्मा तेरा दास पुराना,
सूर्य वंसी है तेरा तेरा दीवाना,
सांवरियां सरकार,
आजाओ इक बार
download bhajan lyrics (888 downloads)