नजर में रहते हो मगर तुम नजर नहीं आते

नजर में रहते हो मगर तुम नजर नहीं आते,
ये दिल बुलाये श्याम तुम्हे पर तुम नहीं आते,
नजर में रहते हो मगर तुम नजर नहीं आते

सांसो की हर डोर पुकारे सांवरियां,
नैना तुझको ही ढूंढे है सांवरियां,
तू जो नैनो में आ जाए मेरे,
नैनो को बंद करलो सांवरियां,
इधर नहीं आते सँवारे इधर नहीं आते,
ये दिल बुलाये श्याम तुम्हे पर तुम नहीं आते,
नजर में रहते हो मगर तुम नजर नहीं आते

होता है अब्बास तुम्हरा सांवरियां,
लगता है तू पास खड़ा है सांवरियां,
गिरने के पहले ही संभालो गे,
हम को यकीन है ये सांवरियां,
मेहर नहीं करते क्यों तुम मेहरा नहीं करते,
ये दिल बुलाये श्याम तुम्हे पर तुम नहीं आते,
नजर में रहते हो मगर तुम नजर नहीं आते

रीवा तेरा नाम जापे है सांवरियां,
हर पल तेरी राह तके है सांवरियां,
तेरे आने की आस लिए दिल में तक तक नैना थके सांवरिया,
खबर नहीं लेते हमारी खबर नहीं लेते,
ये दिल बुलाये श्याम तुम्हे पर तुम नहीं आते,
नजर में रहते हो मगर तुम नजर नहीं आते
श्रेणी
download bhajan lyrics (1877 downloads)