मुरली सुनाने वाले दिल को बहलाने वाले

मुरली सुनाने वाले दिल को बहलाने वाले ओ मीठे प्यारे प्यारे बाबा,
खुद सा बनाने वाले उचा उठाने वाले ओ मीठी प्यारे प्यारे बाबा,
सतगुरु हो तुम्ही मात पिता शिरस्क तुम्ही,
तुम्ही ने सवार हमारा जीवन,
मुरली सुनाने वाले दिल को बहलाने वाले,

सत्य की पथ पे चलना हमे,
प्रेम किरपा है ले जाना हमे,
फूलो सा वन देना है सुख ,
ना दुःख देना न लेना है दुःख,
चन्दन सा हो मन महकता जीवन बाबा की यादो में,
अति प्रिये सुख पाए है बेहद बाबा तेरी बातो में,
कह दिया है हमे नजरो से निहाल है,
ये अनुपम मधुर मधुर मिलन,
मुरली सुनाने वाले दिल को बहलाने वाले....

विश्व कल्याण करना हमें प्रभु पैगाम देना हमे,
सुमख में हमे चलते ही रहना,
दुआए सब को देते ही रहना,
सूक्ष्म रूप के हमने है पास फिरस्ते है निराले,
देह से न्यारे ज्योति बिंदु हे बाबा के हम लादले
प्रेम पावन स्नेह सा मन बरसता मन के आंगन,
खिले खिले है अब न ये मधुवन,
मुरली सुनाने वाले दिल को बहलाने वाले
download bhajan lyrics (859 downloads)