दाता की करुणा से हो जाएगा सबका उद्धार

दाता की करुणा से हो जाएगा सबका उद्धार,
श्रद्धा भाव से प्रभु का जयकारा लगा के,
चलो चले प्रभु के द्वार,
दाता की करुणा से.....

अपने हर भक्त की दाता बिनती सुने,
भक्तों की राहों से दुख के कांटे चुने,
मेरे दाता जी निराले बिन मांगे देने वाले,
मेरी नैया लगाए पार,
दाता की करुणा से.....

सारे संसार का तुमको ख्याल प्रभु,
चरणो में मिले आसरा हमें प्रभु,
मेहर जो प्रभु करते सारे कष्टों को हरते,
करते सारे सुखों का आधार,
दाता की करुणा से.....
download bhajan lyrics (399 downloads)