नन्द जी के आंगन में बज रही आज बधाई

नन्द जी के आंगन में बज रही आज बधाई,
सो सो बार बधाई लोको यहाँ लाखो बार बधाई,

चमत्कार सा हुआ है लोगो हो गयी बात निराली,
और रात रात में नन्द बाबा की दाड़ी हो गयी काली,
नन्द जी के........

साठ साल के बुडे देखो हो गये आज जवान,
नाचे कुदे धूम मचाये गाये मीठी तान,
नन्द जी के.......

मात यशोदा सब गोपियाँ को वस्त्र लुटावे,
गोप गोल सब हिल मिल कर के,
बाबा को नाच नचावे,.
नन्द जी के.......

जुग जुग जियो लाल तुम्हारा ये अशीष हमारी,
ऐसे देहि सब ही मिल कामे ब्रिज बनवारी ,
नन्द जी के......

श्रेणी
download bhajan lyrics (1290 downloads)