रंग डाल गयो री नंदलाल

श्री राधा कृष्ण होली भजन

रंग डाल गयो री नंदलाल , सखी री रंग डाल गयो,
ओ रंग डाल गयो री नंदलाल , सखी री रंग डाल गयो,

ओ मेरी चुनर को कर गयो लाल , सखी री रंग डाल गयो,
मेरी चुनर को कर गयो लाल, सखी री रंग डाल गयो,

अरे बीच बजरिया में आयो सँवरिया,
बीच बजरिया में आयो सँवरिया,
पकड़ी उसने मेरी कलइयां, पकड़ी उसने मेरी कलइयां,
ओ सखी मल गयो, ओ सखी मल गयो मुख पे गुलाल,
सखी री रंग डाल गयो,

ओ मेरी चुनर को कर गयो लाल, सखी री रंग डाल गयो,
मेरी चुनर को कर गयो लाल , सखी री रंग डाल गयो,

अरे बचते बचाते आई हूँ दौड़ के,
बचते बचाते आई हूँ दौड़ के,
उस छलिया को पीछे छोड़ के,
उस छलिया को पीछे छोड़ के,
ओ सखी कर दो , ओ सखी कर दो बंद किवाड़ ,
सखी री रंग डाल गयो,

ओ मेरी चुनर को कर गयो लाल , सखी री रंग डाल गयो,
मेरी चुनर को कर गयो लाल , सखी री रंग डाल गयो,

अरे कुछ तो सखी अब करना पड़ेगा,
कुछ तो सखी अब करना पड़ेगा,
उस छलिया को रंगना पड़ेगा,
उस छलिया को रंगना पड़ेगा,
ओ सखी ले आओ , ओ सखी ले आओ रंग गुलाल ,
सखी री रंग डाल गयो,

ओ मेरी चुनर को कर गयो लाल , सखी री रंग डाल गयो,
मेरी चुनर को कर गयो लाल , सखी री रंग डाल गयो,

Lyrics - Jay Prakash Verma, Indore

श्रेणी
download bhajan lyrics (28 downloads)