श्याम का हो गया दीवाना

मेरे दिल का ना कोई ठिकाना,
मैं तो श्याम का हो गया दीवाना,
बंसी वाले का हो गया दीवाना,

कान्हा मीठी बांसुरी बजाये मेरा तो मन हरषाये,
मुझे श्याम से है मिलने जाना,
मैं तो श्याम का हो गया दीवाना,

आज मैं वृद्धावन जाऊ श्याम का दर्शन कर आउ,
मुझे राह तो कोई दिखाना,
मैं तो श्याम का हो गया दीवाना,

मेरे तो है प्यारे श्याम,लेता हु बस उनका नाम,
सारी दुनिया को है भूल जाना,
मैं तो श्याम का हो गया दीवाना,
श्रेणी
download bhajan lyrics (919 downloads)