तेरा कान्हा है नादान

केहना माने ना केहना माने ना,
तेरा कान्हा है नादान केहना माने ना,
करता गलियों में हैराण केहना मारे न,
तेरा कान्हा है नादान केहना माने ना,

बीच गलियों में में मुझको वो छेड़े,
मटकी फोड़े और बहिया मरोड़े,
करता है नजरो से वार केहना मारे न,
तेरा कान्हा है नादान केहना माने ना,

तेरे द्वारे पे आई ब्रिज नारियां,
पर तू कान्हा को नहीं देगी गरियाँ,
रो रो हम तो हुए बेहाल केहना मारे न,
तेरा कान्हा है नादान केहना माने ना,

प्रभु शरण में बने है तुम्हारी,
दीं दुखियो की सुध क्यों विसारि,
तेरे सेवक है नादान केहना मारे न,
तेरा कान्हा है नादान केहना माने ना,

श्रेणी
download bhajan lyrics (974 downloads)