स्वच्छ रहे मेरा गाँव स्वच्छ रहे मेरा देश

स्वच्छ रहे मेरा गाँव स्वच्छ रहे मेरा देश,
स्वच्छ बने यहाँ धरा स्वच्छ बने भारत देश,

स्वच्छ रहे हिमालय पर्वत, स्वच्छ रहे विंध्याचल,
स्वच्छ बने गंगा यमुना, स्वच्छ बने रेवा रत्नेश,
स्वच्छ रहे मेरा गाँव स्वच्छ रहे मेरा देश.........

स्वच्छ रहे घर आँगन ओर स्वच्छ रहे शहर शहर,
गली मोहल्ले बाग बगीचे ओर वहा का परिवेश,
स्वच्छ रहे मेरा गाँव स्वच्छ रहे मेरा देश.........

स्वच्छ रहे विद्यालय ओर स्वच्छ रहे शौचालय,
आओ सब मिल करे स्वच्छता, तो बने स्वच्छ भारत देश,
स्वच्छ रहे मेरा गाँव स्वच्छ रहे मेरा देश.........

गीत रचना - रामचन्द्र शर्मा
बिरगढी, कुरावर जि. - राजगढ (म.प्र)
मोबाईल नं. - 9575344933
download bhajan lyrics (1039 downloads)