मैं बरसाने जाना है मैनु चढ़ गया राधा रंग,
मैनु कुज न सुजदा है मैं हो गई मस्त मलंग,
मैं बरसाने जाना है मैनु चढ़ गया राधा रंग
नश्वर काया नशवर माया नश्वर ये संसार,
बेकदरी बे रही दुनिया नहियो किसे दी यार,
इस दुनिया दारी तो मैं हो गई आ तंग,
मैं बरसाने जाना है मैनु चढ़ गया राधा रंग
बरसाने दे प्रेम नगर विच रस दे भरे खजाने,
भक्ति शक्ति मस्ती मिलदी मिलदे रसिक दीवाने,
साधु सेवा भजन बंदगी मिटा है सत्संग
मैं बरसाने जाना है मैनु चढ़ गया राधा रंग
ब्रिज रानी ठकुरानी राधा बृजमण्डल आधार,
करुणामई सरकार किशोरी करदी सब न प्यार,
हर वाधा हर लेंडी रहे राशिका दे अंग संग,
मैं बरसाने जाना है मैनु चढ़ गया राधा रंग
दुनिया वाले दीं मधुक न गल गल ते ना तोको,
टूर पाई मैं बरसाने मेरा रास्ता न कोई रोको,
बरसाने बस जाना है एहनु मेरी उमंग,
मैं बरसाने जाना है मैनु चढ़ गया राधा रंग