यार बनाया तने श्याम तू फ़र्ज़ निभा दे यारी का,
यार तेरा टोटे में चाले तेरा क्या फयदा साहूकारी का,
घाटे में आ गया तेरा यार तू खोल खजाने एक बार,
मने बहुत सही अपनों की मार करता क्यों जयदा इन्तजार,
लाज बचा के हुआ फालूदा इज्जत सारी का,
यार तेरा टोटे में चाले तेरा क्या फयदा साहूकारी का,
महाभारत ने द्रोपती का जब तूने चीयर बढ़ाया था,
जब जब भीड़ पड़ी भगतो पर तूने साथ निभाया था,
ताने मारे लोग मुझे मेरी जिम्मेदारी का,
यार तेरा टोटे में चाले तेरा क्या फयदा साहूकारी का,
मैं करता रहा तेरा इंतज़ार तुझपे था मुझको अतवार,
जब आ जाएगे एक बार मेरी बन जाएगी बिगड़ी यार,
तेरे बिन क्या करू श्याम इस दुनिया दारी का,
यार तेरा टोटे में चाले तेरा क्या फयदा साहूकारी का,
माहि ने जब से साथ लिया दुःख संकट उसका दूर किया,
तूने जी भर के प्यार दिया मैंने तन मन तेरे नाम किया,
किया भोरसा तेरे पे तेरी सरकार का,
यार तेरा टोटे में चाले तेरा क्या फयदा साहूकारी का,