तेरा मेरा रिश्ता

ऐसे कैसे तुझ से बाबा,
टूटेगा ये रिश्ता पुराना,
टूटेगा ये रिश्ता पुराना,
आधा मैं निभाऊं,
आधा तुम निभाना,
ऐसे कैसे तुझ से बाबा,
टूटेगा ये रिश्ता पुराना।

तुझे छोड़ बाबा हम तो,
किसी को ना जाने,
किसी को ना जाने,
बस तुझे पहचाने,
हाथ हाथों से ना छुड़ाना,
आधा मैं निभाऊं,
आधा तुम निभाना,
ऐसे कैसे तुझ से बाबा,
टूटेगा ये रिश्ता पुराना।

पूजा विधि जप तप,
करना ना जाने,
प्रेम पुजारी तेरे,
प्रेम को मानें,
प्रेम सबर से अनजाना,
आधा मैं निभाऊं,
आधा तुम निभाना,
ऐसे कैसे तुझ से बाबा,
टूटेगा ये रिश्ता पुराना।

तुझको ना छोड़े और,
ना छोड़ेंगे,
सुन ले तुझे भी बाबा,
छोड़ने ना देंगे,
निर्मल तेरा.... श्याम दीवाना,
आधा मैं निभाऊं,
आधा तुम निभाना,
ऐसे कैसे तुझ से बाबा,
टूटेगा ये रिश्ता पुराना।
download bhajan lyrics (437 downloads)