मेरी मैया करेगी रखवाली

जय माता दी जय माता दी,
जय माता दी जय माता दी,
सब मिल के बजाओ ताली,
मेरी मैया करेंगी रखवाली......

अंदर मां का भवन बाहर लांगुर खड़े,
ऊपर भैरव बाबा बलशाली,
मेरी मैया करेंगी रखवाली,
सब मिल के बजाओ ताली,
मेरी मैया करेंगी रखवाली....

यहां ब्रम्हा भी हैं यहां विष्णु भी हैं,
भोले बाबा जी हैं बलशाली,
मेरी मैया करेंगी रखवाली,
सब मिल के बजाओ ताली,
मेरी मैया करेंगी रखवाली.....

मां को ऐसे सजाओ जैसा कोई न सजा,
मां को चुनरी ओढ़ाओ लाल वाली,
मेरी मैया करेंगी रखवाली,
सब मिल के बजाओ ताली,
मेरी मैया करेंगी रखवाली.....

मां ने तन भी दिया मां ने मन भी दिया,
मां ने किस्मत जगा दी हमारी,
मेरी मैया करेंगी रखवाली,
सब मिल के बजाओ ताली,
मेरी मैया करेंगी रखवाली.....

मां को भेंट चढ़ाओ मां को भोग लगाओ,
मां से झोली भरा लो खाली,
मेरी मैया करेंगी रखवाली,
सब मिल के बजाओ ताली,
मेरी मैया करेंगी रखवाली.....

download bhajan lyrics (701 downloads)