मस्त बनादेगा भोला

मस्त बना देगा भोला कष्ट मिटा देगा भोला,
तू ला कावड़ भोले की भाग जगा देगा भोला ,

जो कावड़ लेने जाता है  वो बम बम भोले गाता है
भोला खुद ही पर लगता है वहा पकड़  के संग ले जाता है
पिला कपडा चोला  तन पे पेहना देगा भोला
तू ला कावड़ भोले की भाग जगा देगा भोला ,

मस्ती भोले की भारी है संग भूत प्रेत की यारी है ,
जिसे चड जाए मस्ती भोले की भोला उनका पालन हारी  है,
जो नीलकंठ दर जावे कष्ट मिटा देगा भोला,
तू ला कावड़ भोले की भाग जगा देगा भोला ,

ऐसी भोले की यारी है खुद राम के बड़े पुजारी है
भगतो पे मस्ती भारी है संग चहल दीवाना यारी है
बंटी बाली गा गा कर धूम मचा देगा भोला,
तू ला कावड़ भोले की भाग जगा देगा भोला ,

Singer             bunty raj
Lyrics.            Buta Chahal
Contact        9717876417 /+9555105337
श्रेणी
download bhajan lyrics (873 downloads)