काले काले काले तेरे नैना काले काले,

नींद उडी है चैन न मुझको आता है,
इस दुनिया से  दिल मेरा गबराता है,
तेरी धुन में दिल रहता है सँवारे,
इस दिल को लूट गये,
काले काले काले तेरे नैना काले काले,

दीवाना मैं तेरा बना हु मैं सँवारे तुझपर फ़िदा हु,
जब से मिली तुझसे नजर ये बिन सोचे कुछ तुझपे लुटा हु,
ना होश है अब मुझे,
काले काले काले तेरे नैना काले काले,

जादू भरे तेरे है नैना देखु सुबहे तो बीते न रैना,
लगता है की सांसे रुकी है इक पल अगर तुझे देखु मैं न,
ऐसा है तू सँवारे,
काले काले काले तेरे नैना काले काले,

जिस पे पड़े तेरी एक नजरियां पल में मिटे वो तुझपे सांवरिया,
तेरी नजर की सौगात लेने आता मंजू है खाटू नगरियां,
मन में वसा तू मेरे,
काले काले काले तेरे नैना काले काले,
श्रेणी
download bhajan lyrics (975 downloads)