कद मैं दर्शन पावा गा

कद खुलेगा बंद पट थारा कद मैं दर्शन पावा गा,
अब तो बाबा थक मैं हराया थारी बाट निहारा हां,
कद खुलेगा खुलेगा बंद पट थारा कद मैं दर्शन पावा गा,

मैं तो आ न सकू हु बाबा ये तो महारा घर आओ,
ज्ञ्रास का जो नियाम बनायो आज ये अ ने निभाओ
ज्योति जगा ने  बाबा थारा भजना ने मैं सुनावागा
कद खुलेगा बंद पट थारा कद मैं दर्शन पावा गा,

जग पे बाबा इतनी बड़ी जो  विपदा आज आई है,
हर विपदा पे थे तो बाबा मोरछडी लहराई है
सब का संकट दूर करो थे जद जाने सुख पावनागा
कद खुलेगा बंद पट थारा कद मैं दर्शन पावा गा,

नवयुवक ने आस है थापे थापे पुरो भरोसो है,
जद भी बंद पट थारा खुलेगा पेह्लो नंबर मेरो है,
घनी हो गई लुका छुपी प्यार थारो कद पावा गा,
कद खुलेगा बंद पट थारा कद मैं दर्शन पावा गा,
श्रेणी
download bhajan lyrics (692 downloads)