म्हारी मावड़ी को आयो है सन्देश

म्हारी मावड़ी को आयो है सन्देश ले चालो माहने पीहर,
महारी दादी जी को आयो है सन्देश ले चालो माहने पीहर है,

महारो मन में चाहव रावे कब आवे भादो मॉस
कब हो सीता जी से मिलनो हिवड़े में जागी माहरे आस,
ले चालो माहने पीहर में महारी दादी जी को आयो है सन्देश,

दादी महारी भोली भाली जाने ना कोई रीत,
टाबरियां री बात उडी के मावड़ी ली आ ही प्रीत,
ले चालो माहने पीहर में महारी दादी जी को आयो है सन्देश,

अनु मेले पाछी आवा जीब घणो दुःख पाए,
सर पे हाथ फिरावे दाती हिवड़े से लेवे लिपटाये ,
ले चालो माहने पीहर में महारी दादी जी को आयो है सन्देश,
download bhajan lyrics (943 downloads)