मेरी मइयां जी को बहुत पसंद है

मेरी मइयां जी को बहुत पसंद है सितारों वाली चुनरियाँ,

सिंह पे सवार मइयां दुनिया पे राज करे,
बेटा जो उड़ाए माँ को चुनरी से प्यार करे,
मेरी मइयां जी को बहुत पसंद है सितारों वाली चुनरियाँ,

चुनरी लहराये  माँ  की बड़ी उची शान है,
चुनरी सितारों वाली माँ की पहचान है,
मेरी मइयां जी को बहुत पसंद है सितारों वाली चुनरियाँ,

मैया तेरे भक्तो चुनरी ओढाते है,
दर से तुम्हारे कभी खाली नहीं आते है,
मेरी मइयां जी को बहुत पसंद है सितारों वाली चुनरियाँ,

सोना चांदी हीरे मोती तुम्हे नहीं चाहिए,
माँ चुनरी सितारों वाली तेरे मन भये माँ,
मेरी मइयां जी को बहुत पसंद है सितारों वाली चुनरियाँ,

मैया रानी आउगा मैं चुनरी ओडाउ गा बनवारी द्वार तेरे शीश झुकाउ गा,
मेरी मइयां जी को बहुत पसंद है सितारों वाली चुनरियाँ,
download bhajan lyrics (880 downloads)