दुःख बड़े ने सुणावां केहड़े केहड़े
दुःख बड़े ने, सुणावां केहड़े केहड़े ll
कब आओगी, मईया जी मेरे वेहड़े ll
माया और काया मेरे, किसे नहियों कम दे ll
ओ तेरी, सेवा, करां मैं हर वेले ll
कब आओगी, मईया जी मेरे वेहड़े ll
दुःख बड़े ने, सुणावां केहड़े केहड़े,,,
महल चुबारे मेरे, किसे नहियों कम दे ll
ओ माँ दा, नाम, जपां मैं हर वेले ll
कब आओगी, मईया जी मेरे वेहड़े ll
दुःख बड़े ने, सुणावां केहड़े केहड़े,,,
बहन और भाई मेरे, किसे नहियों कम दे l
ओ मैनु, पाईं ना, चौरासी वाले गेड़े ll
कब आओगी, मईया जी मेरे वेहड़े ll
दुःख बड़े ने, सुणावां केहड़े केहड़े,,,
अपलोडर- अनिलरामूर्ति भोपाल