कभी तो मेरे घर आना मोरी शारदा भवानी

कभी तो मेरे घर आना मोरी शारदा भवानी,
शारदा भवानी मोरी शारदा भवानी,
कभी तो मेरे घर आना मोरी शारदा भवानी

मइया के पावन में पेजन बनाऊ गी,
पेजन बनाऊ गी गुंगरु बनाऊ गी,
छम छम नाच दिखाना मोरी शारदा भवानी,
कभी तो मेरे घर आना मोरी शारदा भवानी

मइया के माथे पे बिंदियाँ सजाऊ गी,
हीरा जड़ा पड़े चमकाना मोरी शारदा भवानी,
कभी तो मेरे घर आना मोरी शारदा भवानी

मइया के द्वारे शिवरंजनी है आई,
शिव्रंजी आई जग नाता गाई,
भक्तो संग ठुमका लगाना मोरी शारदा भवानी,
कभी तो मेरे घर आना मोरी शारदा भवानी
download bhajan lyrics (1132 downloads)