मेरी मैया मेरे घर आई मैं तो झूम झूम बांटू वदाई,
कभी देखु इधर कभी देखु उधर,
मेरी आंखे ख़ुशी से भर आई,
मैं तो झूम झूम बांटू वधाई,
ओड्डी चुनरियाँ लाल छाया तेज बेशुमार,
होके सिंह पे सवार मियां आई मैं तो झूम झूम बांटू वधाई,
ढोल बजने लगा झांज बजने लगी,
बाजी बाजी रे मंगल शहनाई,
मैं तो झूम झूम बांटू वधाई,
धुप ढलने लगी छाव होनी लगी,
ठंडी ठंडी चले पुरवाई,
मैं तो झूम झूम बांटू वधाई,
आज पुरे हुए भगतो के अरमान,
माँ को बेटी की याद तो आई,
मैं तो झूम झूम बांटू वधाई,