तू सब की सुनती है ओ शेरो वाली मैया

तेरी जय जय कार मैया,
तेरी जय जय कार मैया,
तू सब की सुनती है ओ शेरो वाली मैया,

तेरे दर पे आये है खाली झोली फैला के ,
तू खुशियों से भर दे माँ तेरे दर पे आये है,
तू सब की सुनती है ओ शेरो वाली मैया,

वो शेरावाली माँ हम तेरे सहारे है,
अपने चरणों में रख माँ,
हम दुःख के मारे है,
तू सब की सुनती है ओ शेरो वाली मैया,

सोनू फौजी सुन माँ अब तेरे सहारे है,
अपने भगतो को माँ तूने दुःख से उभारा है,
तू सब की सुनती है ओ शेरो वाली मैया,
download bhajan lyrics (931 downloads)