माता रानी का दर्शन करने मैं आया

माता रानी का दर्शन करने मैं आया,
पूजा मैं करके चुनरी चढ़ाया,
हे जगदमबा मुझे दर्श दिखा दो दुःख से अबारो,
माता रानी का दर्शन करने मैं आया,

तुम हो दयालु माता जग की हो करता दरता,
शक्ति की देवी हो तुम तेरे ही सेवक है हम दिल में जगा दो,
खाली न कोई तेरे दर से गया है,
भक्तो की झोली तुमने भरा है,

हे शैलपुत्री माता हे चंद्र घंटा माता,
हे ब्रह्म चारणी माता हे अदि शक्ति माता मैं तेरा बेटा हु,
तुम ही हो कल्याणी हे दुर्गे देवी,
करदे मुरदे मेरी तू पूरी,हे जगदम्बा मुझे दर्श दिखा दो,
माता रानी का दर्शन करने मैं आया,
download bhajan lyrics (866 downloads)