मेरे खाटू के श्री श्याम तेरे नाम की चर्चा दुनिया में

मेरे खाटू के श्री श्याम तेरे नाम की चर्चा दुनिया में,
तेरे नाम की चर्चा दुनिया में तेरे धाम की चर्चा दुनिया में
दुनिया के लख दातार तेरे नाम की चर्चा दुनिया में

अन धन लक्ष्मी के दाता हो कलयुग में भाग्य विध्याता हो
तेरी हो रही जय जय कार तेरे नाम की चर्चा दुनिया में

तू दीन दुखी संकट हारी चले तीन लोक में सरकार
भगतो के भरे भंडार तेरे नाम की चर्चा दुनिया में
मेरे खाटू के श्री श्याम तेरे नाम की चर्चा दुनिया में,

घर घर गूंजे है नाम तेरा बेठा खाटू में दातार मेरा
गोरव की रखियो लाज तेरे नाम की चर्चा दुनिया में
मेरे खाटू के श्री श्याम तेरे नाम की चर्चा दुनिया में,
download bhajan lyrics (660 downloads)