दीप जले है हर घर में देखो आज आई दीपावली

दीप जले है हर घर में देखो आज आई दीपावली,
रोशन है हर घर खुशियों से भर भर आज आई दीपावली,

राम लखन सीता घर आये चौदह वर्ष वनवास बिताये,
रावण को मारा लंका को जीता आज अयोथ्या में प्रभु आये,
सब झूमो गाओ आज मनाओ दीपावली,
रोशन है हर घर खुशियों से भर भर आज आई दीपावली,

लक्ष्मी गणेश की पूजा करे हम सब के घर में लक्ष्मी आये,
खीर पताशे खांड मिठाई आओ हम सब मिल कर खाये,
पटाके छुड़ाओ खुशियां मनाओ आई दीपवाली,
रोशन है हर घर खुशियों से भर भर आज आई दीपावली,
श्रेणी
download bhajan lyrics (966 downloads)