गाये माता है हमारी

सोगन्द है ये माँ को माँ का दियाले गए अधिकार,
आज नहीं तो कल बोले गा सारा संसार,
गाये माता है हमारी,

बस इतना ही समज में आता मेरे तो है दो दो माता,
बिन गौ माँ के सुना सुना रहता हर परिवार,
आज नहीं तो कल बोले गा सारा संसार,
गाये माता है हमारी,

साथो जन्म ना उतरे ऐसा कर्ज है,
माँ की सेवा करना बेटो का फर्ज है,
थोड़ी सी सेवा करले तू भी ले जन्म सुधार,
आज नहीं तो कल बोले गा सारा संसार,
गाये माता है हमारी,

गौ माँ को घायल होने ना देंगे,
एक आंख भी अब रोने ना देंगे,
क्यों की गौ माता की सेवा में देंगे ये जनम सवार,
गाये माता है हमारी,

श्रेणी
download bhajan lyrics (965 downloads)