मेरे भोले जी का डमरू वही बजेगा

मेरे भोले जी का डमरू कहां बजेगा,
डमरू जहां बजेगा वहां मंगल होवेगा,
मेरे भोले जी का डमरू कहां बजेगा......

डमरू बजता बीच कैलाश,
मेरे भोले जी का निवास,
मेरे भोले जी का डमरू वही बजेगा,
डमरू जहां बजेगा वहां मंगल होवेगा,
मेरे भोले जी का डमरू कहां बजेगा......

डमरु बजता बीच शिवालय,
वह तो सबको देने वाले,
मेरे भोले जी का डमरू वही बचेगा,
डमरू जहां बजेगा वहां मंगल होवेगा,
मेरे भोले जी का डमरू कहां बजेगा......

डमरु बजा रहे है महेश,
वह तो काटे सबके क्लेश,
मेरे भोले जी का डमरू वही बचेगा,
डमरू जहां बजेगा वहां मंगल होवेगा,
मेरे भोले जी का डमरू कहां बजेगा......

डमरू बजता विश्वनाथ,
जहां भोले जी का वास,
मेरे भोले जी का डमरू वही बजेगा,
डमरू जहां बजेगा वहां मंगल होवेगा,
मेरे भोले जी का डमरू कहां बजेगा......

डमरू बजता बीच जालंधर,
मेरे विष्णु जी का मंदिर,
मेरे भोले जी का डमरू वही बजेगा,
डमरू जहां बजेगा वहां मंगल होवेगा,
मेरे भोले जी का डमरू कहां बजेगा......

डमरू बजता हरिद्वार,
मेरे भोले की ससुराल,
मेरे भोले जी का डमरू वही बजेगा,
डमरू जहां बजेगा वहां मंगल होवेगा,
मेरे भोले जी का डमरू कहां बजेगा......

डमरू बजता बीच समुंदर,
वह तो काटे सबके संकट,
मेरे भोले जी का डमरू वही बजेगा,
डमरू जहां बजेगा वहां मंगल होवेगा,
मेरे भोले जी का डमरू कहां बजेगा......
श्रेणी
download bhajan lyrics (379 downloads)