मैं दीवानी मीरा तेरी तू मेरा घनश्याम

हाथो की लकीरो में शामिल भी तेरा नाम,
मैं दीवानी मीरा तेरी तू मेरा घनश्याम,
हाथो की लकीरो में शामिल भी तेरा नाम,

सुध भुध अपनी मैं खो बैठी,
पी मेरे मैं तेरी हो बैठी,
अपनी मुझको होश नहीं है,
पीलिया नाम का जाम,
हाथो की लकीरो में शामिल भी तेरा नाम,

कोई ढूंढे मथुरा मथुरा,
कोई ढूंढे काशी काशी,
मैंने मन में ढूंढ लिया है,
तू ही मेरा राम,
हाथो की लकीरो में शामिल भी तेरा नाम,

रंग में तेरे डूब के जीना,
ज़हर प्याला हस के पीना,
तू चाहे जिस हाल में रखे मैं तेरी बदनाम,
हाथो की लकीरो में शामिल भी तेरा नाम,

तड़प रही है बरस रही है,
प्रीत को आंखे तरस रही है,
रह न होंगे पी के दर्शन मन को मिले आराम,
हाथो की लकीरो में शामिल भी तेरा नाम,
श्रेणी
download bhajan lyrics (906 downloads)