वो कभी ना हारे जिस ने किया विश्वाश

वो कभी ना हारे जिस ने किया विश्वाश,
ऐसे कुछ न मिले गा,
चाहे रट ले इक इक सांस्,

तू न अकेला रोये दुनिया ये रोती है,
दिल में भरोसा जिनके जीत उनकी होती है,
बिना भरोसे कर ले चाहे तू लाखो उपवास,
ऐसे कुछ न मिलेगा,


चाहे जप करले चाहे तप करले माला मनका से चाहे सारा तन भर ले,
छप्पन भोग लगा ले फिर भी ना आये रास,
ऐसे कुछ न मिले गा,

मीरा ने रिजया नरसी ने रिजया योगी ये कैसे रिजु जग को दिखया,
देख भरोसा कर ले है तेरे आस पास,
ऐसे कुछ न मिले गा,
download bhajan lyrics (773 downloads)