सुना है बाबा दुनिया से

सुना है बाबा दुनिया से तुम हारे के सहारे हो
मेरी अरज भी सुनलो बाबा मैं भी हार के आया हूँ
सुना है बाबा दुनिया से....................

इस मतलब की दुनिया में श्याम गुज़ारा कैसे हो
मतलब की रिश्तेदारी मतलबी सब यार हैं
दिल कहता है तुम आओगे मुझसे मिलने श्याम प्रभु
अब अँखियाँ तरसे मेरी दर्शन को मेरे श्याम प्रभु
खाटू धाम मैं आऊंगा रोज़ हाज़री लगाऊंगा
मेरी अरज भी सुनलो बाबा मैं भी हार के आया हूँ
सुना है बाबा दुनिया से....................

आज मैं तुमसे दूर सही लेकिन ग्यारस को आऊंगा
तेरा साथ मिलेगा बाबा फिर नहीं घबराऊँगा
बना लो बाबा मुझे अपना बिगड़ी मेरी बना जाओ
राधिका की ज़िन्दगी में उजाला बनके आ जाओ
तू ही मेरा साथी है और कहाँ मैं जाऊँगा
मेरी अरज भी सुनलो बाबा मैं भी हार के आया हूँ
सुना है बाबा दुनिया से....................

download bhajan lyrics (717 downloads)