मेरी किस्मत खुल गई रे सँवारे तेरे दर पे आके

मेरी किस्मत खुल गई रे सँवारे तेरे दर पे आके,
तेरे दर पे आके सँवारे तेरे दर पे आके,
दीवानी हो गई रे सँवारे तुझसे नैन लगा के,
मेरी किस्मत खुल गई रे सँवारे तेरे दर पे आके,

जीवन पते कांटे बाबा चुन चुन के दूर हटाए,
आपने भगत की खातिर बाबा दौड़ा दौड़ा आये,
दिलदार संवारा मेरा मंद मंद मुस्काये,

श्याम के जैसा इस दुनिया में दूजा देव नहीं है,
श्याम से यारी करके देखो ऐसा यार नहीं है,
ये तो प्रीत बढ़ाये रे मेरा सांवरिया सरकार,
मेरी किस्मत खुल गई रे सँवारे तेरे दर पे आके,

रही अपने दिल की बाते सबको है बतलाये,
सबके दामन हर खुशियों से श्याम मेरा भर जाए,
मैं सब की मांगू खैर संवारा सब पर प्यार लुटाये,
मेरी किस्मत खुल गई रे सँवारे तेरे दर पे आके,
श्रेणी
download bhajan lyrics (887 downloads)