याद आता है मुखड़ा वो तेरा

याद आता है मुखड़ा वो तेरा,
नींद उडी है उड़ गया चैन मेरा,
इतना बता दे कैसे भूलू मैं तुझको,
इक नजर में कैसे तूने लूट लिया मुझको,
लाख भुलाया फिर भी याद किया तुझको,
आँखों आँखों में होता है सवीरा,
नींद उडी है उड़ गया चैन मेरा,

बांकी अदा वाले मेरे बांके बिहारी,
तेरे नाम करदी मैंने ज़िंदगी ये सारी,
कर गई पागल तेरी मुरली मुरारी,
सारे जग में इलाज नहीं मेरा,
नींद उडी है उड़ गया चैन मेरा,

मेरे पास आजा या तू मुझको भुला ले,
मुझको भी अपना बनाने मुरली वाले,
मेरे पास आजा या तू मुझको भुला ले,
विष्णु को अपना दास बनाले,
सांस सांस मेरी है तेरा हवाले,
तेरी यादोने आके मुझे  गेरा,
नींद उडी है उड़ गया चैन मेरा,
श्रेणी
download bhajan lyrics (934 downloads)