नन्हासा हूँ फूल साई स्वीकार करू

नन्हासा हूँ फूल साई स्वीकार करो ,
चरणों के तेरी धूल हु साई स्वीकार करो,
ओ साई नाथ प्यारे मैं आया हु तेरे द्वारे,
नन्हासा हूँ फूल साई स्वीकार....

परेशान इतना हु ये कह नहीं पाउ,
दुखड़ा जो मेरा तुझे कैसे सुनाऊ,
हु साई नाथ प्यारे मैं आया हु तेरे द्वारे,
नन्हासा हूँ फूल साई स्वीकार करू,

बेहाल हुआ मेरा बचाना सहारा जीवन में मेरे छाया है अंधेरा,
हु साई नाथ प्यारे मैं आया हु तेरे द्वारे,
नन्हासा हूँ फूल साई स्वीकार करू

भवर में फस गई मेरी जीवन नैया पार लगा देना तू बन के खिवैयाँ ,
हु साई नाथ प्यारे मैं आया हु तेरे दवारे,
नन्हासा हूँ फूल साई स्वीकार करू
श्रेणी
download bhajan lyrics (819 downloads)