शिरडी की बात निराली

दिन भी वहां के देखे मनोहर,
देखि वहां की रात निराली,
शिरडी के दरबार की देखि हम ने इक बात निराली,

शिरडी की बात निराली शिरडी की बात निराली,
साई महाराज होता है यहाँ देव घणो का भी आगमन,
सूफी संत आते है यहा करने नमन,
शिरडी की बात निराली

ये शिरडी धाम इस लिए भगतो महान है,
ये धाम मेरे साई का पावन स्थान है,
शिरडी की बात निराली

शिरडी के साई धाम की चौकठ है अलीशान,
दुःख दर्द के मारो का यहा होता है कल्याण,
शिरडी की बात निराली
श्रेणी
download bhajan lyrics (1000 downloads)