सब का मालिक साई हमारा दुखियो का है सहारा

सब का मालिक साई हमारा दुखियो का है सहारा
हर नैया का साई खिवैयाँ हर दरिया का किनारा,
सब का मालिक साई हमारा दुखियो का है सहारा,

साई नाम शुभ है जगदीश्वर सा से साहिब इ से ईश्वर,
उनको मिली है दया प्रभु की,जिसने नाम उजारा,
सब का मालिक साई हमारा दुखियो का है सहारा,

शिरडी भूमि के साई है देवा भक्त मङ्गली करती है सेवा,
सुनते है साई नव जीवन दे जो आता गुरुद्वारा,
सब का मालिक साई हमारा दुखियो का है सहारा

हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई करते प्यार है सब को साई,
भेद भाव नहीं साई के मन में साई इन सब को दुलारा,
सब का मालिक साई हमारा दुखियो का है सहारा
श्रेणी
download bhajan lyrics (754 downloads)