साईं बाबा दर्शन को तेरे दीवाने हो गये तंग

साईं इतना तो बतला दे तूने द्वार किये क्यों बंद
साईं बाबा  दर्शन को तेरे दीवाने हो गये तंग
साईं राम साईं राम

छोटी छोटी भूल को भी तुझको बतलाने आते थे
कोई दर्द जिगर में हो साईं बाबा तुझही सुनाते थे
अब खोलो द्वार बुला शिर्डी की दिल में उठी तरंग
साईं बाबा  दर्शन को तेरे दीवाने हो गये तंग

जाए कहा फरयाद को ले कुछ किस्से अफ़साने है
तुम्ही हो रेह्भर साईं मेरे हम भक्त तेरे दीवाने है,
द्वार तेरे मिलता है साईं आने पर आनंद
साईं बाबा  दर्शन को तेरे दीवाने हो गये तंग

हम को बुलालो द्वार अपने साईं खोल दो सब दरवाजे
सुनलो तुम दर्द हमारा साईं सुनो दुखियो की आवाजे
हम तो है तुम्हारे साईं बाबा तुम हो हमारे संग
साईं बाबा  दर्शन को तेरे दीवाने हो गये तंग
श्रेणी
download bhajan lyrics (619 downloads)