साई बाबा कर लो अर्जी क़ुबूल

साईं बाबा साईं बाबा करलो अब अर्जी कबूल,
माफ़ करदो माफ करदो बाबा अगर कोई हम से हो गई भूल
साई बाबा कर लो अर्जी क़ुबूल

दुखड़े सुनो बाबा सुन लो फसाने,
सब आये है बाबा तुम को मनाने,
किस्मत सवार ले जिसको मिले बाबा आप के चरणों की धुल
माफ़ करदो माफ करदो बाबा अगर कोई हम से हो गई भूल

अरमान पुरे हो उन सब के सारे
जो साईं बाबा के जाए द्वारे,
सची लगन है साईं से मेरी मैं क्यों रहू उस से दूर
माफ़ करदो माफ करदो बाबा अगर कोई हम से हो गई भूल

हर राज जाने है बिन बोले साईं,
मुश्किल वो समजे जो लव पे है न आई
सब है बराबर साईं के दर कोई खुश हो या हो मजबूर
माफ़ करदो माफ करदो बाबा अगर कोई हम से हो गई भूल

श्रेणी
download bhajan lyrics (734 downloads)