जब से तुम से नैना लड़े

जब से तुम से नैना लड़े नैना लडे भाई नैना लड़े,
दिल को मेरे चुरा लिया और लुट गए हम तो खड़े खड़े
जब से तुम से नैना लड़े नैना लडे भाई नैना लड़े,

जिस दिन तुम से नैन हुए थे चार आँखों ही आँखों में हो गया प्यार,
ना होश है मधहोश है ऐसा नशा तेरा चड़ा कोई दूजा नशा न अब चड़े
जब से तुम से नैना लड़े नैना लडे भाई नैना लड़े,

तुमसा न कोई जादू गारा दिल को लगने लगा तुही प्यारा
दिल दार तू मेरा यार तू दीवाना मैं हो गया जो तार तेरे दिल से जुड़े
जब से तुम से नैना लड़े नैना लडे भाई नैना लड़े,

नैन मिलते हर दम रहिये श्याम
दिल को लुबाते हर दम रहिये श्याम,
तू पास है एहसास है
पाके तुम को संवारा कहे श्याम खुल गए भाग मेरे
जब से तुम से नैना लड़े नैना लडे भाई नैना लड़े,
download bhajan lyrics (468 downloads)