जन्मदिन आया रे मेरे श्याम धणी का

जन्मदिन आया रे मेरे श्याम धणी का नाचो गाओ रे जनमदिन आया रे,
मोर विमाके प्यारे ललन का लाड लड़ाओ रे जन्म दिन आया रे,

खाटू नगरी खूब सजी है स्वर्ग भी लागे फीका जी,
यहाँ भी देखु गजब नजारा थाल बजाओ रे,
जन्मदिन आया रे मेरे श्याम धणी का,

अम्बर से फूलो की वर्षा होती है सरकार पे,
गजरो में क्या जचता बाबा इतर लगाओ रे जन्मदिन आया रे,
जन्मदिन आया रे मेरे श्याम धणी का......

नजर मिले तो नजर हटे न ऐसा श्याम सलोना जी,
बाहरा फेरी कर के काला टिका लगाओ रे,
जन्मदिन आया रे मेरे श्याम धणी का

लोग लुगाई कमर हिलावे ऐसी मस्ती बरस रही,
गावो बधाई घुमका लगाओ चंग बजाओ रे,
जन्मदिन आया रे मेरे श्याम धणी का

भक्तो का मन झूम रहा है ऐसा शुभ दिन आया जी,
चोखानी/  तनाया  संग मिल कर मीठा भजन सुनाओ रे,
जन्मदिन आया रे मेरे श्याम धणी का
download bhajan lyrics (1036 downloads)