गजब कर डाला वा रे सांवरिया

राजस्थानी धरती पे,
वो खाटू की नगरिया गजब कर डाला ओ रे सांवरियां,

केसरिया बागा तेरा गोटे दार है,
हीरे और पाने जड़े वेशुमार है,
चम् चम् ये चमके है जैसे बिजुरिया,
गजब कर डाला वा रे सांवरिया....

सज दज के बेठा बाबा बनरा सा लागे,
संवारे के दर्शन से किस्मत जागे,
लुन रही वारो रे उतारो नजरिया,
गजब कर डाला वा रे सांवरिया....

रूप सलोना मेरे मन को बाया,
इतना बता दो तुम्हे किसने सजाया,
पूछे है तुझसे तेरे कावारिया,
गजब कर डाला वा रे सांवरिया....

धन्य गडी धन्य भाग हमारे ,
भीम सैन आया बाबा तेरे द्वारे,
शर्मा की कब लोगे मेरे बाबा खबरियां,
गजब कर डाला वा रे सांवरिया....
download bhajan lyrics (960 downloads)