बांके बिहारी से नैना लड़े

मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े,
नैना लगे ऋ नैना,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े

कजरारे ऋ नैना रचना तेरी नैना,
जपना तेरी नैना मत्वा रे ऋ नैना,
नैना से इक पल नैना हटे न,
तेरी नैना लड़े तेरी नैना,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े

नैनो ने नैनो को देखा वेचैन हुए नैना,
नैनो ने नैनो से पूछा वेबैन हुए नैना,
बिन देखे तो चैन पड़े न पड़े,
तेरी नैना लड़े तेरी नैना,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े

नैनो को भाये नैना दिल में समाये नैना,
ललचाये तेरी नैना शरमाई ऋ नैना,
नैनो से नैना इक पल न हटे न,
तेरी नैना लड़े तेरी नैना,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े

नैनो के सामने आजा तरस रहे री नैना,
तड़पे तेरी याद में बरसे री नैना,
पागल के नैनो से नैना लगे न,
तेरी नैना लड़े तेरी नैना,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े
श्रेणी
download bhajan lyrics (941 downloads)