तेरे नाम की चादर उड़ उड़

तेरे नाम दी चादर ओढ़ ओढ़,
सारी दुनिया को छोड़ छोड़,
वो तो प्रीत की डोरी जोड़ जोड़,
तेरी प्रेम दीवानी हो गई,
जोबन मस्तानी हो गई,

ये कैसी खुमारी है छाई,
ये कैसा आनंद है आया,
प्यारे के रूप को देख देख,
मेरा रोम रोम है हरषाया,
बांके के बांके नैन नैन ,
अधरों के मीठे बेन बेन,
अब पड़े न मुझको चैन चैन,
मैं सुध भूध अपनी खो गई,
जोगन मस्तानी हो गई.........

तेरा मेरा मेरा तेरा,
संयोग ये कैसा हो गया,
थारी सखियाँ पूछे मुझसे,
ये रोग ये कैसा हो गया,
मोहन मेरे दिलदार यार,
हुई अँखियाँ जब से चार चार,
लेके दिल में तेरा प्यार प्यार,
मैं गहरी नींद में सो गई,
जोगन मस्तानी हो गई.........

अब तुमसे है नाता मेरा,
अब जग से ना कुछ काम है,
आँखों में तेरा रूप वसे,
होठो पे तेरा नाम है,
तेरी याद में बहते नीर नीर,
मनवा में उठती पीढ पीढ,
अब कैसे धारु धीर धीर,
तेरे प्यार में पागल हो गई......
download bhajan lyrics (881 downloads)