बांके बिहारी की अखियाँ जादू कर गी

बांके बिहारी की अखियाँ जादू कर गी,
अखियाँ जादू कर गई हां अखियाँ जादू कर गई,

इन अंखियो ने मुझको लुटा इस जग का हर बंधन झूठा,
इन्हें देख कर मैं तो लोगो अब तो नाचन लग गई,
बांके बिहारी की अखियाँ जादू कर गी,

टेडी चितवन बांकी यांकी दीवानी मैं इनकी अदा की,
एसी नजरे मुझपर डाली प्रेम के रस भर गई,
बांके बिहारी की अखियाँ जादू कर गी,

नैनो से ये रस बरसावे रोम रोम प्रेम जगावे,
ऐसा रूप मुझे दिखलाया मैं तो उनपर मर गई ,
बांके बिहारी की अखियाँ जादू कर गी,

श्रेणी
download bhajan lyrics (1074 downloads)







मिलते-जुलते भजन...