झोली भर देना

मैं आई श्याम तेरे धाम के झोली भर देना,
मैं रटू तेरा ही नाम के झोली भर देना,
भर देना झोली भर देना,
मैं रटू तेरा ही नाम के झोली भर देना,

दुनिया मुझको बांज बातये,
सांस नंद मेरी सेल चुबाहये,
मेरी विनती सुन घनश्याम के झोली भर देना,
मैं रटू तेरा ही नाम के झोली भर देना,

आशा कर के इधर भी आई,
लाज राखना मेरी कन्हाई,
मेरे करदो सब सिद्ध काम के झोली भर देना,
मैं रटू तेरा ही नाम के झोली भर देना,

तेरा मैं जगराता कराओ,
सतन खटाना को भूल बाउ,
चाहे लागो कितने धाम के झोली भर देना,
मैं रटू तेरा ही नाम के झोली भर देना,
श्रेणी
download bhajan lyrics (900 downloads)