मेरे संकट काटो बाबा

मेरे संकट काटो बाबा,
मेरे दिल में दांतो बाबा,
आई तेरे मैं दवार लेके संकट का भार,
मेरे संकट काटो बाबा,
मेरे दिल में दांतो बाबा,

करके आशा तेरी आई दर पे तेरे बाला जी,
मुझपे करदो दया हर्लो संकट मेरा बाला जी,
मैं ते हुई सुलचार रोउ बाबा रोउ टकर मार,
मेरे दुःख ने काटो बाबा,
आई तेरे मैं दवार लेके संकट का भार,
मेरे संकट काटो बाबा..........

करता संकट ये तंग निकले गा मेरा दम मैं मरू,
चैन लुटा मेरा धीर टुटा मेरा क्या करू,
करू तुझसे पुकार हे रुदर अवतार यह संकट काटो बाबा,
आई तेरे मैं दवार लेके संकट का भार,
मेरे संकट काटो बाबा.....

नीर आँखों में है एहसासो में है रो रही,
अर्ज सुन लो मेरी कहे देरी करि कह रही,
छाई घटा घनघोर दुखो की चहु और बदल गम के छांटो बाबा,
आई तेरे मैं दवार लेके संकट का भार,
मेरे संकट काटो बाबा.........

गीता चरनन पड़ी बिक्शा देदो मुझे हां मुझे,
विजय भगत का है वास्ता है तुझे हां तुझे,
बाबा करदो उपकार संकट काया से उतार,
ना मुझको नाटो बाबा,
आई तेरे मैं दवार लेके संकट का भार,
मेरे संकट काटो बाबा,
download bhajan lyrics (969 downloads)