चले आओ बालाजी चले आओ

तेरा नाम बिलखे तेरी बांट निरखे,
चले आओ बालाजी चले आओ.....

भाई लक्ष्मण पर मूर्छा छाई,
तुम्हें रो रो पुकारे रघुराई,
बंधु जान करके सिंधु पार करके,
चले आओ बालाजी चले आओ,
तेरा नाम....

भोर होने की घड़ियां आई,
राजारामजी कि तुमको दुहाई,
तेरा नाम लेके होनी हाथ खींसके,
चले आओ बालाजी चले आओ,
तेरा नाम...

ताना मारेगा मुझको जमाना,
मेरी लाज तू आकर बचाना,
नैना नीर जलके मेरे वीर चलके,
चले आओ बालाजी चले आओ,
तेरा नाम....

बाबा संकट से तू ही निकालें,
भाई लक्ष्मण के प्राण बचाले,
बूटी हाथ लेकर यह आवाज सुनकर,
चले आओ बालाजी चले आओ,
तेरा नाम बिलखे....
download bhajan lyrics (461 downloads)