चर्चा जिनकी करता है सारा जहान

चर्चा जिनकी करता है सारा जहान अरे देवो में देव ऐसे वीर हनुमान

राम नाम जपके जो कूदे थे लंका सारे जहान में जिनका बजता है डंका
इन से न बडके कोई वीर बलवान अरे देवो में देव ऐसे वीर हनुमान

वीर वीर योधा बड़े ही बलकारी
जिनकी दीवानी है दुनिया ये सारी
राम जी के सेवक हो तुम तो महान
अरे देवो में देव ऐसे वीर हनुमान

राम राम बिन तुम को कुछ भी न भाये
भगतो के पल में सब संकट मिटाए,
भीम सेन करता है तेरा गुणगान
अरे देवो में देव ऐसे वीर हनुमान

download bhajan lyrics (630 downloads)