भक्तों ने तुझे पुकारा

भक्तों ने तुझे पुकारा बाबा बजरंगी,
हम आए तेरे दवारे बाबा बजरंगी,
हो बाबा बजरंगी हो बाबा बालाजी,
हो घाटे वालेजी हो सोटे वाले जी,
भक्तों ने तुझे पुकारा बाबा बजरंगी…..

भक्त खड़े हैं झोली पसारे,
सबकी झोलियाँ भरने वाले,
सदा हमारी रक्षा करना,
सदा शरण तू हमको देना,
भक्तों ने तुझे पुकारा बाबा बजरंगी…..

सभी भक्तों की प्यास बुझा दो,
सदा भक्ति की ज्योत जल दो,
मैं क्या जानू प्यारे बाबा अद्भुत तेरी माया,
भक्तों ने तुझे पुकारा बाबा बजरंगी…..

अगर बुरे हैं तो नाथ तुम्हारे,
गर भले हैं तो हम हैं तुम्हारे,
अपनेसेवक की लाज रखना,
चरनी में मुझको बाबा रखना,
भक्तों ने तुझे पुकारा बाबा बजरंगी…..
download bhajan lyrics (328 downloads)